रायपुर। शनिवार को गोंदवारा ओवर ब्रिज लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी (MP Sunil Soni) को स्वयं हस्तक्षेप करना पड़ा। तब जाकर उन्हें मंच पर संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के बीच गोंदवारा ओवर ब्रिज (Gondwara over bridge Raipur) का शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के हाथों लोकार्पण कराया गया। जिसमें सुनील सोनी भी सांसद होने के नाते मौजूद थे।

मगर सुनील सोनी (MP Sunil Soni) ने कार्यक्रम के बीच में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को को सांसद के प्रोटोकॉल की बात याद दिलाई। उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज की और कहा कि कार्यक्रम में उन्हें अपमानित किया जा रहा है। सांसद होने के नाते उन्हें भाषण के लिए पहले बुलाया जाना चाहिए था। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम देर से शुरु होने की वजह से विधायक सत्यनारायण शर्मा, पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज और सीएम भूपेश के भाषण के बाद कार्यक्रम को समाप्त किया जाने वाला था। मगर सांसद की आपत्ति के बाद सीएम भूपेश बघेल द्वारा कार्यक्रम के बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। जिसके बाद ही सांसद को मंच पर बुलाया गया।
कार्यक्रम में विधायक के बाद मंत्री का उद्बोधन शुरू कर दिया गया। जिसे देख सांसद सुनील सोनी ने उद्घोषक को बुलाकर कुछ बात की इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कानों में कुछ बात कही। जिसके बाद सीएम ने हस्तक्षेप करते हुए सुनील सोनी को भाषण के लिए आमंत्रित किए जाने हेतु कहना पड़ा। पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू (PWD Minister Tamradhwaj Sahu) का भाषण खत्म होने के बाद ही सुनील सोनी का नाम पुकारा गया। इस दौरान सभी विधायकों के संबोधन हो चुके थे। सांसद ने केन्द्र के कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए विकास कार्यों में राजनीति नहीं करने की नसीहत भी दी।