रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति़ (Compassionate appointment) को लेकर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdev) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को पत्र लिखा है। उन्होंने शिक्षाकर्मी संवर्ग के अश्रित सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की बात कही है। इसे विशेष प्रकरण मानकर निर्धारित नियमों में शिथिलता बरतने और मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूचि लेकर नियमानुसार समुचित निर्णय लेने की बात मंत्री सिंहदेव ने कही है।

700 प्रकरण वर्तमान में लंबित
आपको बता दें कि शिक्षाकर्मियों द्वारा लंबे समय से अनुकंपा नियुक्ति की मांग की जा रही है। पत्र ने मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdev) ने कहा है कि राज्य के शिक्षाकर्मी संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्यों द्वारा मुझसे भेंटकर अवगत कराया गया है कि शिक्षाकर्मी के आक्समिक निधन पर उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए टीइटी और बीएड-डीएड की अनिवार्यता रखी गई है। जिसके कारण हितग्राही आश्रित परिवार अनुकंपा नियुक्ति से वंचित हो रहे हैं, प्रदेश में शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति के लगभग 700 प्रकरण वर्तमान में लंबित हैं।
नियमों की पेचिदगी बनी परेशानी
शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति की मांग वर्षों पुरानी है, लेकिन अनुकंपा नियुक्ति की नियम शर्तें इतनी पेचिदगी से भरी है कि अधिकांश शिक्षाकर्मी के परिजन अनुकंपा नियुक्ति हासिल नहीं कर पाते हैं।वर्तमान में प्रचलित नियमों के कारण मृतक शिक्षाकर्मी के आश्रित परिवार को भरण पोषण में बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में आश्रित परिवार द्वारा समय-समय पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांग की गई है, लेकिन आज पर्यन्त तक इस विषय पर समाधानकारक निर्णय नहीं हो सका है।