रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दीवाना (Love diwana) का ट्रेलर और संगीत इन दिनों सोशल मीडिया और फ़िल्मी गलियारों में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। लव दीवाना का पोस्टर भी काफी चर्चा में हैं। एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन के निर्माता मोहित साहू (Producer Mohit Sahu) के बैनर तले बनकर तैयार एक्शन स्टार दिलेश साहू (Action star Dilesh Sahu) की अपकमिंग फिल्म लव दीवाना को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ रही
जहाँ एक ओर यू-ट्यूब में धमाल मचा रहे ट्रेलर (trailer) और संगीत के चलते फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीँ दूसरी ओर फिल्म को थियेटर में देखने के लिए दर्शकों की बेकररारी देखते ही बन रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में रिलीज से पहली ही चर्चा में छा गयी फिल्म लव दीवाना 8 नवम्बर को प्रदेश के अधिकांश सिनेमाघरों, मल्टीप्लैक्सों और थियेटरों में तहलका मचाने को तैयार है। अब से थोड़े ही पल यानि 8 नवम्बर को फिल्म को रूपहले पर्दे पर रिलीज कर दिया जाएगा, ताकि दर्शक अपनी पसंदीदा फिल्म का परिवार समेत लुत्फ उठा सकें।
एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन (N Mahi Films Production) के बैनर तले बनकर तैयार छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दीवाना का ट्रेलर और संगीत लगातार सोशल मीडिया में छाया हुआ है। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लव दीवाना छत्तीसगढ़ में नया कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर है।
8 नवम्बर भूलियेगा नहीं, याद रखियेगा
फिल्म निर्माता मोहित साहू (Producer Mohit Sahu) ने जनता के नाम सन्देश देते हुए कहा है कि 8 नवम्बर भूलियेगा नहीं, याद रखियेगा क्योंकि इस खास दिन ही प्रदेश के अधिकांश सिनेमाघरों और थियेटरों में फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेशवासी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे। एक्शन स्टार दिलेश साहू के दमदार लुक को मिल रही सराहना के लिए धन्यवाद।
उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे परिवार समेत सिनेमाघरों में आएं और एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर मसाला फिल्म का लुत्फ उठाएं। वहीं फिल्म की पूरी टीम ने दर्शकों के स्नेह के प्रति आभार जताया है और फिल्म को देखने का आग्रह किया है।