रायपुर। इधर अमित जोगी (amit jogi) इस वक्त बिगड़ती तबियत के चलते अपोलो के आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं और उधर अंतागढ़ टेपकांड मामले में उनकी ओर से न्यायालय में एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है। अमित जोगी की ओर से यह आवेदन अधिवक्ता एस के फरहान ने पेश किया है। अमित जोगी की ओर से प्रस्तुत आवेदन में न्यायालय से कहा गया है कि वे इस मामले में खुद बहस करना चाहते हैं। उन्हे प्रोडक्शन वारंट में बुलाया जाए।

बता दें कि अमित जोगी इस समय अपोलो के आईसीयू में भर्ती हैं और न्यायिक अभिरक्षा में है। अंतागढ़ टेपकांड मामले में आरोपियों की वॉयस क्लिप लेने के लिए आज दोपहर प्रकरण में आरोपी बनाए गए अमित जोगी की ओर से आवेदन पेश किया गया। प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती लीना अग्रवाल अब से कुछ देर बाद इस आवेदन पर फैसला देंगी। वहीं प्रकरण में अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।