रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) बीजेपी (BJP) में भूचाल लाने वाले मंतूराम पवार (Manturam Pawar) पर जल्द कार्रवाई हो सकती है। ऐसी जानकारी मिली है कि मंतूराम को जल्द ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। डॉ. रमन सिंह ने अपने बयान के जरिए संकेत दिए हैं कि जिस प्रकार का कृत्य मंतूराम ने किया है, उससे उसका बीजेपी में रहने का सवाल ही खत्म हो जाता है।

इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष इस पर जल्द ही निर्णय लेंगे। 15 सालों तक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सत्ता संभालने वाले डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) अंतागढ़ टेपकांड मामले में अब निशाने पर हैं। मंतूराम पवार ने कोर्ट को दिए बयान में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर सीधे आरोप लगाए हैं। मंतूराम ने कहा कि उन्हें अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बड़े नेताओं ने संपर्क किया। इसमें पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, अजीत जोगी, अमित जोगी के नाम भी शामिल हैं। साढ़े 7 करोड़ रुपये का लालच देकर उनकी नाम वापसी कराई गई।
मंतूराम दिए गए आरोप के संबंध में डॉ. रमन सिंह (Former CM Dr Raman Singh) का कहना है कि मंतूराम पवार को दिव्य ज्ञान दिया गया है। जिसके बाद वो उनपर झूठा आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में ईडी से शिकायत पर रमन सिंह ने कहा कि जब मंतूराम खुद कह रहा है कि उसे एक रुपये भी नहीं मिला तो शिकायत कैसी? उन्होंने यह भी कहा कि मंशा साफ नजर आ रही है कि दंतेवाड़ा चुनाव (Dantewada By Election) में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं है।