रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव (Health Minister T.S. Singhdev) ने बिलासपुर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध निर्माणाधीन मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रावधानित बजट में से 32 करोड़ रुपए जारी करने की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana) के तहत बिलासपुर में बन रहे इस मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए यह राशि मंजूर की गई है। मंत्री सिंहदेव ने वर्ष 2019-20 के चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुख्य बजट से 11 करोड़ रुपए एवं अनुपूरक बजट से 21 करोड़ रुपए की राशि जारी करने की मंजूरी दी है।