रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल (Raipur Railway Division) के वाणिज्य विभाग द्वारा समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में अभियान के तहत यात्रियों को टिकट लेने के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों को टिकट लेकर सही कोच में बैठने की सलाह भी दी जा रही है।

टिकट चेकिंग अभियान शनिवार को चलाया गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 64 मामलों से 27,645 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ। वही अनियमित टिकट के 103 मामलों से 45,685 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अन बुक्ड लगेज के 397 मामलों से 39,890 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ।
वहीं श्रेणी उन्नयन के 13 मामलों से 1195 रूपये का राजस्व एवं रेलवे परिसर में कचरा फैलाने वालों 01 मामलों से 100 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस तरह कुल 578 मामलों से रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 1,14,515 रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में 32 टीटीई, 02 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक द्वारा 05 लोकल एवं लगभग 23 एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की गई । वहीँ रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह उचित टिकट लेकर यात्रा करें आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेंगे।
देखें आंकड़े
Performance of Special Ticket Checking Drive on 14-09-2019
——————————————-
A- 64- 27,645/-
B- 103 – 45,685/-
C- 397- 39,890/-
D-. 13- 1195/-
Litg- 01- 100/-
——————————————
Total-. 578- 1,14,515/-
——————————————-
Staff:- TTE-32, CCI-02, GRP-NIL, RPF-02.
T Checked:- Local-5,. M/Exp-23.
__________
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।