दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Dantewada by Election) में जीत का ताज कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा (Devti Karma) ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले देवती कर्मा 2013 से 2018 तक दंतेवाड़ा की विधायक रह चुकी हैं। उपचुनाव (By-Election) में दंतेवाड़ा की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है। कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को इस चुनाव में 11192 वोटों से बड़ी जीत मिली है।

देवती कर्मा पहले राउंड से ही आगे रहीं

देवती कर्मा (Devti Karma) मतगणना के दौरान पहले ही रूझानों से आगे रही। जिसके बाद मतगणना के हर राउंड में जीत का अंतर पहले की तुलना में बढ़ता गया। दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada By-Election) में ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को कुल 50028 वोट मिले। बीजेपी (BJP) प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी (Ojasvi Mandavi) को कुल 38836 वोट मिले। बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के अलावा उपचुनाव में 7 अन्य प्रत्याशी भी मैदान में थे। तीसरे नंबर पर सीपीआई के भीमसेन मंडावी रहे। भीमसेन को 7664 वोट मिले।

किसे मिले कितने वोट्स

कांग्रेस – 50028 (43.7%)
बीजेपी -38836(33.8%)
सीपीआई -7664(6.7%)
NOTA -5779(5.04%)
एनसीपी -3457 (3.02%)
जेसीसी -1393 (1.22%)
आप पार्टी-1533 (1.34%)
जीजीपी -2119 (1.85%)
बीएसपी-1252 (1.09%)

दंतेवाड़ा उपचुना- कांग्रेस पार्टी को मिली जीत

जोगी कांग्रेस और बसपा बेहाल

दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada By Election) में अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रत्याशी सुजीत कर्मा को जनता ने बुरी तरह नाकार दिया। सुजीत कर्मा को 1392 वोट मिले. इनके अलावा बसपा के हेमंत पोयाम को 1252 वोट, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अजय नाग को 3456 वोट, आम आदमी पार्टी के बल्लूराम भावानी को 1533 वोट, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के योगेश मरकाम को 2119 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी सुदरुराम कुंजाम को 2544 वोट मिले।

9 माह पहले मिली थी हार

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विधानसभा चुनाव (Election) 2018 में दंतेवाड़ा सीट पर कांग्रेस को बीजेपी प्रत्याशी भीमा मंडावी से हार का सामना करना पड़ा था। बस्तर संभाग की ये इकलौती ऐसी सीट थी, जहां कांग्रेस को हार का समाना करना पड़ा था। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा और बीजेपी के भीमा मंडावी के बीच वोटों का अंतर 3 हजार से भी कम था।

दंतेवाड़ा विधानसभा पर एक नजर 

2018 विधानसभा चुनाव

भीमाराम मंडावी, बीजेपी, कुल वोट- 37990

देवती कर्मा, कांग्रेस, कुल वोट- 35818

2013 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट

देवती वर्मा, कांग्रेस, कुल वोट- 41417

भीमाराम मांडवी, बीजेपी, कुल वोट- 35430

2008 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट

भीमाराम मांडवी, बीजेपी, कुल वोट- 36813

मनीष कुंजम, सीपीआई, कुल वोट- 24805

2003 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट

महेंद्र कर्मा, कांग्रेस, कुल वोट- 24572

नंदा राम सोरी, सीपीआई, कुल वोट- 19637

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें