रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी (Raipur) से एक बड़ी खबर आ रही है। राजधानी के डब्ल्यू आर एस कॉलोनी (WRS Colony) के पास मालगाड़ी में आग लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी पूरे कोयले से भरी है।

मिली जानकरी के अनुसार रेलवे कर्मचारियों ने मालगाड़ी के डिब्बे से आग की लपटे उठता देख तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। जिसके बाद अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले मालगाड़ी से डिब्बे को काटकर अलग किया। फिर आग बुझाने का प्रयास किया।

रिहायशी इलाका होने के कारण आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। मौके पर दमकल (Fire brigade) की एक गाड़ी पहुंच चुकी है और आग को काबू पाने की कोशिश जारी है। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। आग किन कारणों से लगी है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है मगर मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लगी है। कोयले से भरी होने के कारण यह आग तेजी से फैल रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।