रायपुर। आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (Out of turn promotion) पाने वाले दो पुलिस (Police) अधिकारियों सहित छह पुलिसकर्मियों का डिमोशन आदेश जारी किया गया है। यह प्रमोशन साल 2010 से 2015 के बीच हुए थे। जिसके बाद इनके आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पर सवाल उठने लगे थे और फिर पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।

पदोन्नति पाने वालों एक SI, एक ASI और 4 हवलदार शामिल हैं। पुलिस उप निरीक्षक से अम्बरीश शर्मा को सहायक उप निरीक्षक पद पर, सहायक उप निरीक्षक अंगनपल्ली गणपत राव को वापस हवलदार बनाने के अलावा, हवालदार रंजीत पिल्ले हवलदार अतुलेश राय और राकेश जाट समेत अवधेश यादव को वापस आरक्षक बनाने के आदेश जारी किया है।

आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मामले में जांच कमेटी ने पाया कि ऐसी कोई स्थिती नहीं थी कि इन पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया जाता। जांच में किसी प्रमोशन के संबंध में किसी तरह की बैठक और न ही कोई अनुशंसा पाई गई। जिसके बाद DGP डीएम अवस्थी (DM Awasthi) ने इस संबंध में बुधवार की देर रात आदेश निकाल कर इन सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का डिमोशन आदेश जारी किया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।