जगदलपुर। चित्रकोट उप चुनाव (Chitrakote by-election) में प्रचार के लिये पहुंचे प्रदेश के आबकारी व

उद्योग मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) अब नार्कोटेस्ट से किया जाए। इस नार्कोटेस्ट मे कवासी

लखमा खुदके नार्कोटेस्ट के साथ भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व गृह मंत्ने आज एक बड़ा बयान

दिया है। झीरम घाटी कांड मामले में कवासी लखमा ने कहा है कि 2013 में झीरम घटना की जांच री,

पूर्व डीजीपी गुप्तचर विभाग के अधिकारी मुकेश गुप्ता के सहित घटना के समय बस्तर में तैनात पुलिस

अधिकारी का भी नार्कोटेस्ट कराने की बात भी कह रहे हैं।

 

कवासी लखमा का कहना है कि नार्कोटेस्ट से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और सब सामने

आ जायेगा कि आखिर इस घटना के पीछे किसका हाथ है।

 

बता दें कि 2013 में हुए अब तक के सबसे बड़े झीरम हमले में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की माओवादियों

ने हत्या कर दी थी। इस घटना में कांग्रेस के पूर्व पीसीसी अध्यक्ष नन्द कुमार पटेल, नेता महेंद्र कर्मा सहित

कई नेताओं और पुलिस के अधिकारियों की हत्या कर दी गई थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।