नई दिल्ली। देश में 2016 की नोटबंदी के बाद प्रचलन में आया 2000 का नोट अगर बंद हो गया, तो सोचिये मोटी काली कमाई (Black money) वालों का क्या होगा? हालांकि 2000 का नोट पूरी तरह से बंद होगा या नहीं इस बात की कहीं कोई पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन अटकलें ये लगायी जा रही हैं कि सरकार (Government) 2000 के नोट को बंद करने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकती है।

बता दें कि 2016 नोटबंदी के बाद जब 2000 का नोट प्रचलन में आया तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, इस दौरान लोगों को 2000 के नोट से कुछ भी खरीदना मुश्किल हो गया था।

सम्भावना है कि नोटबंदी से लेकर अभी तक लोगों के लिए मुसीबत बना 2000 के नोट को सरकार जल्द हटा सकती है। इसके लिए सरकार ने छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम (ATM) में मौजूद 2000 के नोट के स्लॉट को हटा दिया है। हालाकि सरकार ने अभी सिर्फ 2000 के स्लॉट को कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों से ही हटाया है, बड़े शहरों में ऐसा नहीं किया जा रहा।

इस स्लॉट की जगह बैंक 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के स्लॉट बढ़ा रहे हैं। बैंक 2000 के नोट को बंद करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं। लोगों में 2000 के नोट को बाजार से हटाने को लेकर कोई शंका न हो इसलिए सरकार इस काम को बड़े ही चरणबद्ध तरीके से कर रही है। जिसके तहत 2000 के नोट को ATM से धीरे-धीरे हटाया जा रहा है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।