मतदान केंद्रों पर लग रही लंबी लाइन :

रायपुर/जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 8 बजे से

मतदान प्रारंभ हुआ। तीन बजे बजे तक 70 प्रतिशत होने की खबर है। उपचुनाव में मतदान के लिए कुल

229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। खराब मौसम के बावजूद मतदान केंद्रों में मतदाताओं का उत्साह नजर

आ रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अनेक केंद्रों में खासकर महिला वोटरों की लंबी कतारें नजर आई।

 

छह उम्मीदवार आजमा रहे हैं किस्मत :

चुनाव मैदान में छह उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के राजमन वेंजाम और

भाजपा के लच्छूराम कश्यप के बीच होने के आसार हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप

ने कोडेबेड़ा मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी

राजमन बेंजाम ने मतदान केंद्र इरपा में सपरिवार पहुंचकर मतदान किया।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार मतदान कराने के लिए यहां डेढ़ हजार अफसर-कर्मी और करीब सात

हजार सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। चुनाव आयोग ने चित्रकोट सीट पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान

के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं।

 

ये हैं उम्मीदवार

कांग्रेस – राजमन वेंजाम

भाजपा – लच्छूराम कश्यप

सीपीआइ – हिड़मोराम मंडावी

छजकां – बोमड़ाराम मंडावी

निर्दलीय – लखेश्वर कवासी

निर्दलीय – रितिका कर्मा

 

चित्रकोट: मतदाता संख्या :

कुल मतदाता- 167911

महिला मतदाता- 88626

पुरुष मतदाता- 79284

तृतीय लिंग मतदाता- 01

 

147 मतदान केंद्र संवेदनशील :

कुल मतदान केंद्र- 229

बस्तर जिले में मतदान केंद्र- 213

सुकमा जिले में मतदान केंद्र- 16

नक्सल प्रभावित संवेदनशील केंद्र- 58

अति संवेदनशील मतदान केंद्र- 93

 

22 मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग :

कुल 229 मतदान केंद्रों में से 22 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां की बेवकास्टिंग की जाएगी। 58 माइक्रो आब्जर्वर

लगाए गए हैं, जो संवेदनशील केंद्रों की निगरानी में तैनात रहेंगे।

 

पांच मतदान केंद्रों का बदला स्थान :

चित्रकोट सीट पर पांच मतदान केंद्रों बोदेली, सुलेंगा, कोरंगाली, कुडुमखोदरा और कलेपाल का स्थान सुरक्षागत

कारणों से बदलकर नजदीकी क्षेत्रों में शिफ्ट किया गया है। पांच मतदान केंद्र उसरीबेड़ा, बडांजी, बड़े किलेपाल,

डिलमिली और करंजी में संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदान दल में सभी मतदान कर्मी महिलाएं हैं।

आठ मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।