रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सल समस्या (Naxal Problem) के समाधान के लिए नए सिरे

से रोडमैप तैयार होगा। केन्द्रीय गृह सचिव (Union Home Secretary) अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla)

के नेतृत्व में इस समस्या के खात्में के लिए नई योजना तैयार होगी।

 

केन्द्रीय गृह सचिव भल्ला दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आ रहे हैं। वे 23 अक्टूबर की सुबह

राजधानी रायपुर (Raipur) पहुंचेंगे। इसके बाद प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों की स्थिति व विकास कार्यों की

भी समीक्षा भी करेंगे।

 

सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रवास के दौरान केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला सीएम

भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा

डीजीपी (DGP) और अन्य आला अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसमें नक्सल समस्या के खात्मे को लेकर

प्लान ​तैयार किया जाएगा। ऐसी जानकारी है कि छत्तीसगढ़ में इस बैठक की रिपोर्ट केन्द्रीय गृह सचिव केन्द्र

सरकार को देंगे जिसके बाद ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

 

30 सालों से है नक्सल समस्या :

आपको बता दें कि प्रदेश में नक्सल समस्या करीब 30 सालों से है। समय के साथ इस समस्या ने धीरे-धीरे विकराल

रूप ले लिया है। पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल में इस समस्या पर अंकुश लगाने के दावे किए थे। अब प्रदेश

में कांग्रेस की नई सरकार बनने के बाद उनके अपने दावे हैं। हालांकि कांग्रेस का दावा है कि नई सरकार बनने के

बाद प्रदेश में नक्सल हिंसा की घटनाओं में कमी आई है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।