रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uike) और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

गरियाबंद के सुपेबेड़ा के लिए  हेलीकॉप्टर (Supebeda) से रवाना हो चुके है। राज्यपाल अनुसुईया उईके

किडनी पीड़ित मरीजों (Kidney Patient) से मुलाकात कर हालचाल जानेंगी। इसके साथ ही जिले के

अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य योनजाओं की समीक्षा करेंगी। गौरतलब है कि राज्यपाल ने रविवार

को फोन पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS singh Deo) से सुपेबेड़ा के हालात

की चर्चा की थी। सिंहदेव ने उन्हें वहां के हालात से अवगत कराते हुए सरकार की ओर से की जा रही

कोशिशों की जानकारी दी थी।

 

राज्यपाल अनुसूईया उइके ने किडनी की बीमारी से हो रही मौतें पर चिंता जाहिर की थी और कहा था

कि सुपेबेड़ा की स्थिति बेहद खराब है, सरकार को इस दिशा में जल्द पहल करने की जरुरत है.

राज्यपाल ने मामले में हो रही लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि “मैं 22 अक्टूबर

को सुपेबेड़ा जाऊंगी, सरकार से हेलीकॉप्टर मिला तो ठीक नहीं तो सड़क मार्ग (By road) से जाकर

लोगों से मुलाकात करूंगी” जिसके बाद आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ हेलीकॉप्टर से

सुपेबेड़ा रवाना हुई हैं।

 

 

बता दें कि सुपेबेड़ा गांव में किडनी की समस्य से जूझ रहे लोगों की लगातार मौते हो रही है. अब तक यहां

71 लोगों की मौत (71 Death) किडनी की बीमारी से हो चुकी है. जिसे लेकर सरकार के तमाम प्रयास भी

असफल रहे हैं. लोगों की इस समस्या ने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।