रायपुर। ओपन माइंड बिरला प्री-स्कूल (Open Mind Birla Pre-School) की ओर से राजधानी के

मरीन ड्राइव में स्टॉल लगाकर ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर स्कूल

के टीचर्स और छोटे-छोटे बच्चों ने लोगों से ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने की अपील भी की। साथ ही बच्चों

ने कम प्रदुषण वाले पटाखे फोड़ने का संकल्प लिया। वहीँ बच्चों द्वारा स्टॉल में मिटटी के दीयों की

सजावट भी आकर्षण का केंद्र बना रहा।

 

 

कार्यक्रम में ओपन माइंड बिरला प्री-स्कूल की संचालिका अभिलाषा भट्ट ने विश्व और भारत में लगातार

बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए

अब ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने की आवश्यकता है। हमारा रायपुर शहर स्मार्ट शहर की श्रेणी में आता

है, लिहाजा शहर को स्मार्ट बनाये रखने के लिए स्वदेशी भारतीय चीजों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

 

 

ओपन माइंड बिरला प्री-स्कूल की एकेडमिक संचालिका अवनी भट्ट ने कहा कि दिवाली में ज्यादा प्रदूषण

वाले पटाखे फोड़ने से हमारे ही बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा। साथ ही एनिमल्स पर इस प्रदुषण

का दुष्प्रभाव देखने को मिलता है। ऐसे में आवश्यकता है कि हम जागरूक नागरिक की जिमेदारी निभाकर

ईको फ्रेंडली दिवाली मनाएं।

 

 

स्टॉल का अवलोकन करने पहुंचे सांसद सुनील सोनी ने भी ईको फ्रेंडली दिवाली की सराहना करते हुए

प्रदेशवासियों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाकर शांतिपूर्वक दिवाली मनाने की अपील की।

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।