साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने विराट :

रांची। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को तीसरे और

आखिरी टेस्ट मैच में पारी और 202 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है।

मैच के तीसरे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका के 8 विकेट 132 रनों पर चटका दिए थे। चौथे दिन उसे मैच

जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार थी जो दिन के दूसरे ओवर में ही हासिल कर लिए। साउथ

अफ्रीका की दूसरी पारी 133 रनों पर सिमट गई। लुंगी नगिडी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे।

आखिरी दोनों विकेट शाहबाज नदीम ने हासिल किए।

साउथ अफ्रीका टीम दूसरी पारी में मात्र 133 रनों पर ढेर हो गई। इससे पहले मेजबान टीम पहली पारी में भी

कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी और महज 162 रनों पर ही सिमट गई थी।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी 497/9 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित की थी। भारत की ओर से रोहित

शर्मा ने शानदार दोहरा शतक जमाया था। वहीं अजिंक्य रहाणे भी शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे थे।

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप (3-0) करने वाले पहले भारतीय

कप्तान बन गए हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।