टीआरपी डेस्क। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को आने वाले

1 नवंबर से बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, एसबीआई सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज

को घटाने जा रहा है। ऐसे में अगर आपने भी एसबीआई अकाउंट में पैसे रखे हैं तो इस पर मिलने

वाला ब्याज कम हो जाएगा। ब्याज दरों में यह कटौती 1 नवंबर 2019 से लागू होगी।

ब्याज दरों में कटौती

एसबीआई एक लाख रुपए तक की जमा राशि पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती करने जा रहा है।

एक नवंबर से 1 लाख रुपए की राशि पर मिलने वाला ब्याज दर 3.50 फीसदी से घटकर 3.25 फीसदी हो

गया जाएगा। बैंक के इस बदलने वाले नियम से करीब 42 करोड़ ग्राहकों पर असर होगा।

कंपनियां ग्राहक से नहीं वसूलेंगी MDR चार्जेस

पिछले दिनों केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने निर्देश जारी किया कि एक नवंबर से कारोबारी डिजिटल पेमेंट्स लेने से इनकार नहीं कर सकते हैं। नए नियम के मुताबिक, एक नवंबर से कारोबारियों और ग्राहकों से मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) नहीं वसूला जाएगा। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि 50 करोड़ रुपए से ज्यादा सालाना टर्नओवर वाले कारोबारी संस्थानों को अपने ग्राहकों को कम लागत वाले भुगतान के डिजिटल मोड की पेशकश करनी चाहिए और ट्रांजैक्शंस पर आने वाली लागत को आरबीआई तथा बैंकों को वहन करना चाहिए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।