वॉशिंगटन। आतंकवाद के खिलाफ दुनियाभर में चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक अच्छी खबर

निकलकर आई है। हालांकि इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई पर शाम तक पूरी तस्वीर

सामने आ जाएर्गी । बताया जा रहा है कि अमेरिकी सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस)

के सरगना अबु बकर-अल बगदादी के खिलाफ ओसामा बिन लादेन की तरह अभियान चलाकर

उसे ढेर कर दिया।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक रात में किए गए ऑपरेशन में सीरिया में आईएस का सरगना मारा गया। अमेरिका

के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। अमेरिकी मीडिया का कहना है कि डॉनल्ड ट्रंप

खुद औपचारिक रूप से ऑपरेशन के बारे में जानकारी देंगे। कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि यह एक

हवाई ऑपरेशन था जिसमें बगदादी को मार गिराया गया। हालांकि इसकी पुष्टि होनी बाकी है।

 

ऐसे दिया गया ऑपरेशन को अंजाम?

अभी तक हासिल जानकारी के मुताबिक यह ऑपरेशन वैसा ही था जैसा कि पाकिस्तान के ऐबटाबाद में

ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए चलाया गया था। यानी पहले इंटेलिजेंस सूत्रों से यह जानकारी मिली

कि बगदादी कहां छिपा है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन पश्चिमी सीरिया में चलाया गया।

 

अमेरिका सेना ने बगदादी के ठिकाने पर हवाई हमला किया। इसके बाद बगदादी का शव पाया गया।

कुछ ऐसा ही ओसामा के मामले में भी हुआ था। हमले के बाद उसके शव मिला और फिर उसकी

मौत की पुष्टि हुई थी।

 

बगदादी ने कर ली आत्महत्या?

अमेरिकी मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि सेना के हमले के बाद बगदादी ने

खुदकुशी कर ली। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैन्य कार्रवाई की सूचना मिलते ही बगदादी ने

खुद को बम से उड़ा लिया। बगदादी के शव की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की जाएगी कि

उसकी मौत हो गई है। इस मामले में अमेरिका ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

 

दुनिया का सबसे वांछित अपराधी माना जाता था अल-बगदादी को

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अल-बगदादी को दुनिया का सबसे वांछित अपराधी माना जाता है।

उसे अमेरिका ने अक्टूबर 2011 में आधिकारिक तौर पर आतंकवादी घोषित किया उसके पकड़े जाने

या मौत पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा था। बगदादी अंतिम बार जुलाई 2014 में मोसुल में अल नूरी

मस्जिद में सार्वजनिक तौर पर सामने आया था, जिसे इराकी सुरक्षा बलों ने जून 2017 में कब्जा

कर लिया था। इस साल अगस्त में आईएस ने अल-बगदादी का एक नया ऑडियो संदेश जारी

किया था। उसके मारे जाने की खबरें कई बार आईं लेकिन कभी पुष्टि नहीं हो सकी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।