रायपुर  राजधानी रायपुर में अपराधियों (Accused) के हौसले इतने बुलंद है कि आम इंसान उनका

शिकार तो है ही अब प्रशासनिक अधिकारी भी उनके टारगेट लिस्ट (Target list) में शामिल हो गये है।

ताजा मामला बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी (IAS Shikha Rajpoot ) के घर चोरी का है।

चोरों ने शिखा राजपूत तिवारी के सिविल लाइन स्थित सरकारी निवास E-8 में चोरों ने धावा बोल दिया

और नगदी समेत लाखों के सोने चांदी के गहने पार कर दिये।

 

पुलिस के मुताबिक चोरों ने 10 तोले सोने का मंगलसूत्र, करीबन 5 तोला की पांच सोने की चैन, 4 तोला

के पांच सोने की लाकेट (Gold Locket) करीब 10 तोले के 5 सोने के सिक्के कुल करीब 6 लाख

72 हजार रुपए पर हाथ साफ किया है। रायपुर सिविल लाइन पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर

अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

 

 

गौरतलब है कि शिखा राजपूत तिवारी का सिविल लाइन में बंगला स्थित उसके नजदीक ही बड़े बड़े

अधिकारियों के साथ ही सीएम और राजभवन स्थित है ऐसे में इतने सेफ एरिया में चोरों ने अपना हाथ

साफ किया है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रायपुर में पुलिस के सुरक्षा के दावे कैसे है

और जमीनी हकीकत कुछ और है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।