गरियाबंद। सुपेबेड़ा के ग्रामीणों में जानलेवा किडनी की बीमारी (Kidney Disease) को लेकर आबकारी मंत्री

कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दूषित पानी के अलावा ओड़िसा के नकली

शराब को भी किडनी की बीमारी कारण बताया है।

 

कवासली लखमा ने समर्थन मूल्य पर ओड़िसा के धान खपने की आशंका जताई है। उन्होंने दोनों को रोकने

की बात कही। आपको बता दें कि गरियाबन्द जिले (Gariyaband) के मैनपुर 2 में बुधवार को मातर महोत्सव

में आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि

सुपेबेड़ा में किडनी बीमारीं का कारण दूषित पानी के अलावा नकली शराब भी है, जो ओड़िसा से पहुंच रहा है।

 

उन्होंने कहा कि ओड़िसा सीमा से लगे जिले के समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्रों में ओड़िसा का सस्ता धान पहुंचता है।

इसका फायदा बिचौलिए जमकर उठाते हैं। मंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि बाहरी धान के आवक

को अभी से रोकना होगा।

 

इस आयोजन में मंत्री लखमा के साथ पीसीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) भी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि सुपेबेड़ा में 2008 से अब तक 72 किडनी पीड़ितों की मौत हो चुकी है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।