नई दिल्‍ली। गायकी से राजनीति में कदम रखने वाले सूफी गायक हंसराज हंस के कार्यालय पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी।

अज्ञात हमलावरों द्वारा कार्यालय में फायरिंग करने के दौरान यह चीख भी सुनाई दी कि हमलावर हंसराज हंस से मिलना चाहते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हमलावर भगवा रंग की शर्ट पहने हुए था।

बदमाशों के द्वारा फायरिंग से वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया है।

दिल्‍ली के उत्तर-पश्चिमी सीट से हंसराज हंस भाजपा के सांसद है।

उन्‍होंने हालिया चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्‍व में लोकसभा का चुनाव लड़ा था।

हंसराज हंस पेशे से गायक हैं

उत्‍तर पश्‍चिम दिल्‍ली की सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर संसद पहुंचने वाले हंसराज हंस पेशे से गायक हैं।

इनके कई गाने लोगों में लोकप्रिय हैं। सबसे ज्‍यादा पसंदीदा गानों में दिल चोरी साड्डा हो गया यह युवाओं में काफी धूम मचा चुका है।

मजे की बात यह है कि हंसराज अपनी बात लोकसभा में भी शायराना अंदाज में रखने के लिए चर्चा में रहते हैं।

मोदी है तो मुमकिन है

इससे पहले वह अपने एक बयान को लेकर चर्चा में थे।

उन्‍होंने जेएनयू में एक कार्यक्रम के दौरान जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।

उन्‍होंने कहा था कि जेएनयू का नाम बदल कर एमएनयू कर दो। मोदी के नाम पर भी तो कुछ होना चाहिए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।