रिपोर्टर मृण्मय बरोई

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से मानवता को शर्मशार कर देने वाली एक घिनौनी करतूत सामने आई है। दरअसल मामला यूं है कि एक शख्श ने अपने ही दोस्त की बीवी को घर में बुलाकर उसके साथ घिनौना कृत्य कर दिया। दुष्कर्म के इस मामले के 11 दिन बाद भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से फरार है।

बताया जा रहा है कि पीड़िता रेशमा (बदला हुआ नाम) का तीन माह पूर्व ही विवाह हुआ था. पीड़ित महिला अपने पति के साथ ख़ुशी से जीवन व्यतीत कर रही थी। इस बीच एक दिन रेशमा का पति तेतरकुटी में रहने वाले अपने दोस्त अशोक उपाध्याय से मिलने पहुंचा। इस दौरान अशोक ने अपनी बीवी से झगड़ा और पारिवारिक कलह की दास्तान सुनाकर दोस्त उसकी पत्नी को घर में खाना बनाने के लिए बुला लिया।

 

बारंबार दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी

इस दौरान आरोपी अशोक उपाध्याय ने रेशमा के पति से कुछ सामान ना होने की बात कहकर उसे पैसे देकर सामान लाने भेज दिया, जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने रेशमा के साथ बारंबार दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। कुछ समय बाद पति के वापस लौटने पर रेशमा ने उसे आपबीती सुनाई। इसके बाद घायल अवस्था में रेशमा एवं उसके पति ने बोधघाट थाना में मामले की शिकायत की। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश करने की बात कहकर पल्ला झड़ने में लगी हुई है। हालांकि पुलिस जगह-जगह दबिश देने की बात कह रही है, परंतु आरोपी अशोक उपाध्याय अब भी पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा है| ऐसे में अब देखना यह है कि पुलिस की लापरवाही के बाद आरोपी पुलिस के गिरफ्त में कब आएगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।