टीआरपी डेस्क। अगर आप पैन कार्ड ​बनवाने के लिए परेशान हैं तो अब महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

आयकर विभाग जल्द ही एक नई फैसिलिटी लॉन्च करने वाला है।

इस फैसिलिटी में आधार कार्ड के जरिए एप्लिकेंट की डिटेल्स ली जाएंगी, जिससे पैन की डिटेल्स को वेरीफाई करना आसान होगा।

बताया गया है कि सर्विस अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो जाएगी।

पैन कार्ड खो गया तो चिंता की बात नहीं

इसके जरिए उन लोगों भी मौजूदा मिलेगी, जिनका पैन कार्ड खो गया है। वे लोग मिनटों में डुप्लिकेट पैन बनवा सकते हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक पैन (ePAN) सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी।

E-PAN बनवाने के लिए आधार कार्ड की डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा।

इसको वेरीफाई कराने के लिए आपके पास एक OTP आएगा।

चूंकि आधार में दिए गए डेटा जैसे पते, पिता का नाम और जन्मतिथि ऑनलाइन एक्सेस कर किया जाएगा,

इसलिए PAN card बनवाने के लिए कुछ बुनियादी जानकारी के अलावा किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

ऐसे पूरी होगी प्रक्रिया

PAN जेनरेट होने के बाद, कैंडिडेट को एक डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित ePAN जारी कर दिया जाएगा,

जिसमें एक QR कोड होगा। एक अधिकारी के मुताबिक,

जालसाजी और डिजिटल फोटोशॉपिंग को रोकने के लिए क्यूआर कोड में जानकारी एन्क्रिप्ट की जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।