बोले-आडवाणी ने बुनियादी विचारधारा से कभी कोई समझौता नहीं किया

टीआरपी न्यूज/नई दिल्ली। वरिष्‍ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के 92वें जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आडवाणी के

27 पृथ्वीराज रोड स्थित आवास पर जा कर उन्हें बधाई दी और उनके योगदान को याद किया

और कहा कि उन्होंने पार्टी को भारतीय राजनीति का एक प्रभावशाली स्तंभ बनाया।

उन्होंने कहा कि विद्वान, कुशल राजनेता और सर्वाधिक सम्मानित नेताओं में से एक…,

नागरिकों को सशक्त बनाने में लाल कृष्ण आडवाणी जी के विशिष्ट योगदान को भारत हमेशा याद रखेगा।

प्रधानमंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता से मुलाकात करने उनके घर गए और कहा कि आडवाणी ने बुनियादी विचारधारा से कभी कोई समझौता नहीं किया।

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘विद्वान, कुशल राजनेता और सर्वाधिक सम्मानित नेताओं में से एक…,

नागरिकों को सशक्त बनाने में लाल कृष्ण आडवाणी जी के विशिष्ट योगदान को भारत हमेशा याद रखेगा।’

आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि

उन्होंने भाजपा को आकार देने और मजबूत बनाने के लिए कई दशकों तक कठिन संघर्ष किया।

बीते वर्षों में हमारी पार्टी भारतीय राजनीति के एक प्रभावशाली स्तंभ के तौर पर उभरी है

तो इसका श्रेय आडवाणी जी जैसे नेताओं और उनके द्वारा दशकों तक तैयार किए गए नि:स्वार्थ भाव से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जाता है।

उन्होंने कहा कि आडवाणी ने बुनियादी विचारधारा से कभी कोई समझौता नहीं किया।

जब भी लोकतंत्र की रक्षा की बात आई तो वह सबसे आगे रहे।

मंत्री के तौर पर उनके प्रशासनिक कौशल को वैश्विक स्तर पर सराहा गया।

वेंकैया नायडू,अमित शाह और जगत प्रकाश नड्डा भी पहुंचे

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,

भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह एवं कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आडवाणी के 27 पृथ्वीराज रोड स्थित आवास पर जा कर उन्हें बधाई दी।

आडवाणी ने द्वार पर आकर मोदी की अगवानी की।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।