अयोध्या: राम मंदिर-बाबरी मस्जिद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर किसी को इंतजार है

कि आखिर अयोध्या में भव्य राम मंदिर कैसा होगा। इसकी डिजाइन किस तरह होगी।

30 साल पहले ही राममंदिर की रेप्लिका बनाने वाले जानेमाने आर्किटेक्ट

चंद्रकांत सोमपुरा ने अयोध्या में बनने वाले राममंदिर के डिजाइन का खुलासा कर दिया है।

बता दें कि सोमपुरा ने 30 साल पहले ही इसकी रेप्लिका बनाई थी।

जो नागर शैली में बना अष्ट कोणीय मंदिर होगा। मंदिर में रामलला की मूर्ति, दरबार के साथ साथ शिखर भी होगा।

मंदिर के आगे पीछे सीता, लक्ष्मण, भरत और गणेश मंदिर होंगे।

अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बनेगा राम मंदिर

सोमपुरा के मुताबिक मंदिर कैम्पस में संत निवास, रिसर्च सेंटर, स्टाफ क्वाटर्स, भोजनालय आदि भी होगा।

मंदिर की नींव रखने के ढाई से तीन साल के भीतर यह मंदिर बनकर तैयार हो सकता है।

मंदिर के लिए ख़ासतौर पर भरतपुर से पत्थर लाये जायेंगे। राम मंदिर, अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर भव्य होगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।