कांग्रेस से जुड़ा है नैशनल हेरल्ड अखबार,पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से की गई थी तुलना

नई दिल्ली। अयोध्या फैसले को लेकर कांग्रेस समर्थित नैशनल हेरल्ड ने अपने उस लेख को लेकर माफी मांग ली है,

जिसमें कहा गया था कि यह फैसला हमें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की याद दिलाता है। नैशनल हेरल्ड ने कहा,

‘यदि हमारे आर्टिकल से किसी व्यक्ति या समूह की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं।

आर्टिकल में लिखी गई भावनाएं लेखक की व्यक्तिगत भावनाएं थी। इसका नैशनल हेरल्ड के रुख से कोई

लेना-देना नहीं है।’

 

नैशनल हेरल्ड के उस लेख को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग

की थी।  बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि कांग्रेस समर्थित अखबार का वह लेख, सुप्रीम कोर्ट के

फैसले का असम्मान है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा था, ‘अखबार कहता है कि सुप्रीम कोर्ट ने वही फैसला लिया

जैसा विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी चाहते हैं। भारत के सर्वोच्च न्यायालय और न्याय प्रणाली से अच्छी

जुडिशरी कहीं नहीं है, लेकिन जिस तरह से सवाल उठाए गए उस पर धिक्कार है।’

 

बता दें कि लेखक आकार पटेल के इस लेख में अप्रत्यक्ष तौर पर मोदी सरकार पर निशाना साधने की कोशिश

हुई है। अपने आर्टिकल में लेखक ने कहा, ‘सभी तानाशाहों ने लीगल कवर के तहत ही काम किया है। हमने

देखा था कि कैसे जनरल मुशर्रफ ने भी कोर्ट के ठप्पे के जरिए ही काम किया था।’

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।