टीआरपी न्यूज/नई दिल्ली। टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने MNP के लिए नई तारीख की घोषणा

कर दी है। मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नए नियम 16 दिसंबर से लागू कर दिए जाएंगे।बता दें कि जहां पहले

MNP के लिए एक हफ्ते का समय लगता था। वहीं, नए नियमों के लागू होने के बाद यह समय 2 दिन हो जाएगा।

इससे पहले तक यह समय 5 से 7 दिन का था।

 

आपको बता दें कि इससे पहले TRAI यह नियम 11 नवंबर को लागू करने वाला था।TRAI ने बताया था कि

टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तरफ से टेस्टिंग में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते नए

नियम लागू होने में देर हो रही है।

 

TRAI चाहता है कि इन्हें लागू करने से पहले नियमों को अच्छे से टेस्ट किया जाएगा जिससे यूजर्स को किसी

भी तरह की परेशानी को न झेलना पड़े। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए MNP सर्विस प्रोवाइडर्स और

टेलिकॉम ऑपरेटर्स का तकनीकी सपोर्ट बेहद जरूरी है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।