बरेली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी इलाके में शुक्रवार को एक दुलहन ने स्टेज पर
शादी की माला पहनाने के तुरंत बाद तलाक ले लिया।
दरअसल, दूल्हा शादी के तत्काल बाद शराब के नशे में नागिन डांस करने लगा और यह दुलहन को रास
नहीं आया। दुलहन ने दूल्हे के सभी अरमानों पर पानी फेरते हुए तत्काल अलग होने का फैसला कर लिया।
बताया जा रहा है कि शादी से मना करने पर गुस्साए दूल्हे रितेश (बदला हुआ नाम) ने दुलहन को थप्पड़ भी
मार दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
हालांकि लड़के के परिवार के शादी में दिए गए सभी गिफ्ट लौटा देने पर दोनों परिवारों ने पुलिस में औपचारिक
शिकायत नहीं दर्ज कराने का फैसला किया।
लड़की ने आईटीआई से डिप्लोमा कोर्स किया है जबकि लड़के ने पढ़ाई छोड़ दी है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।