इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो मैचों की

सीरीज के पहले टेस्ट में उतरने के लिए तैयार बैठी है।

 

भारतीय टीम (Team India) टी20, तीन मैचों की सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है और अब उसका

रणनीति दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में अपनी

स्थिति और मजबूत करने का होगा।

 

हालांकि ये मुकाबला भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है जो

इस मैच में एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

आर अश्विन को ​मिला है बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन घरेलू जमीन पर 41 टेस्ट मैच खेलकर 22.84 के जबरदस्त औसत से अभी तक

249 विकेट अपने खाते में कर चुके हैं। इन मुकाबलों में अश्विन 21 की पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट

चटका चुके हैं।

 

वहीं विदेशी जमीन पर उन्होंने 31.39 की औसत से टोटल 108 विकेट ले चुके हैं। अश्विन के नाम वर्तमान में

टेस्ट क्रिकेट में 357 विकेट दर्ज हैं और इस दशक में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ये भारतीय

गेंदबाज पांचवें स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस दशक में 105 टेस्ट में सबसे

अधिक 427 विकेट लिए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बना चुके हैं रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन घरेलू भूमि पर 250 विकेट लेने के रिकॉर्ड से महज एक विकेट की दूरी पर हैं। हाल ही में

उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था और सबसे तेज 350 टेस्ट

विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की भी थी।

 

मुरलीधरन और अश्विन दोनों ने ही एकसमान 66 टेस्ट में 350 विकेट हासिल किए। भारतीय की जमीन पर

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाजों की बात है तो इस सूची में दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले

350 विकेट के साथ प्रथम स्थान पर हैं। वहीं हरभजन सिंह घरेलू जमीन पर 265 शिकार कर चुके हैं।

अब अश्विन की निगाहें कुंबले और हरभजन के बाद घरेलू जमीन पर 250 विकेट लेने वाला तीसरा

गेंदबाज बनने पर होंगी।

वहीं, भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने साफ कर दिया है कि वे बांग्लादेश को हल्के में

लेने की भूल न करें।

साथ ही उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका पर 3-0 की टेस्ट सीरीज जीत अब बीती बात हो चुकी है। हम

एक बार में सिर्फ एक ही मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम बांग्लादेश की टीम का सम्मान करते हैं

और उनके खिलाफ हम पूरी मजबूती से मुकाबला करेंगे।

 

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट गुरुवार 14 नवंबर से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा,

जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा। ये टेस्ट डे-नाइट होगा और गुलाबी गेंद

से खेला जाएगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें