टीआरपी डेस्क। मुकेश अबंनी और उनकी कामयाबी के बारे में आप सभी तो जानते ही हैं, लेकिन आज

हम आपको बताने जा रहे हैं उन प्रीमियम कारों के बारे में जो उनके काफिले में चलती हैं। बता दें कि

मुकेश अबंनी जिन कारों पर चलते हैं वो न सिर्फ प्रीमियम कारें होती हैं बल्कि, एक आर्मर्ड कार होती

हैं। यानी इन कारों पर गोलियों का असर नहीं पड़ता है।

 

BMW 760 Li

BMW 760 Li को दुनियाभर में अपनी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस के लिए पहचाना

जाता है। यह कार बुलेटप्रुफ कोटिंग के साथ आती है, जिस पर गोलियों का असर नहीं होता है। अंबानी

परिवार के पास जो BMW 760 Li है उसकी कीमत 8.5 करोड़ रुपये है। इस कार के हर दरवाजे का

वजन 150 किलोग्राम है। इसमें सेल्फ-स्पोर्टिंग रन फ्लेट टायर्स दिए गए हैं।

 

Rolls Royce Cullinan

Rolls Royce Cullinan एक ऐसी कार है जिसका इस्तेमाल अंबानी परिवार की तरफ से ज्यादा नहीं

किया जाता है। हालांकि, कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब अंबानी परिवार के काफिले में यह कार नजर

आई है।

 

S Guard

S Guard कंपनी की Maybach S600 का मॉडिफाइड वर्जन है। मुकेश अंबानी की सुरक्षा को देखते

हुए यह एक आर्मर्ड कार है। मुकेश अंबानी ने Mercedes Benz S Guard को साल 2015 में खरीदा

था। यहां जानकर आपको हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने इस कार को

खरीदता था। S Guard की कीमत करीब 10.50 करोड़ रुपए है।

 

देखें Video

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।