बीकानेर (Bikaner) जिले में नेशनल हाईवे (NH-11) पर लखासर इलाके में यात्री बस और ट्रक के

बीच भिडंत । इस हादसे (road accident) में 10 लोगों की मौत हो गई।

 

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर (Bikaner) जिले के लखासर इलाके में सोमवार सुबह लगातार दूसरे दिन

भीषण सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-11 पर श्रीडूंगरगढ़ (Shri Dungargarh) के पास एक यात्री बस

और ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत (Bus-Truck Accident)हो गई जिसमें करीब 10 लोगों की मौत

की सूचना है, जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

गया है। इस भिड़ंत के बाद ट्रक और बस में आग लगने के कारण बस में अफराफरी मच गई। आग लगने के

कारण कुछ यात्री बस में फंस गए तो उधर, ट्रक चालक भी आग लगने से झुलस गया.

 

लखासर (Lakhasar) के जोधासर-झंझेऊ गांव के बीच इस हादस में घायल हुए लाेगों का अस्पताल में

इलाज जारी है और कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं लखासर इलाके में ही रविवार

को एक बाइक सवार को बचाने के लिए एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठे लोगों को कुचल दिया।

ये सभी बस का इंतजार कर रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई।

मरने वालों में दो बच्चियां, उनकी मां और नाना शामिल थे। इस हादसे में कार चालक समेत तीन अन्य

लोग भी गंभीर चोटें आई है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार सामने से बाइक सवार आने के बाद

अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद डाला।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।