महासमुंद। छत्तीसगढ़ सरकार को महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक के पहाड़ों में हीरे और सोने की खान

मिलने की उम्मीद है। सरायपाली के विभिन्न क्षेत्र में हुए पूर्व में सर्वे के आधार पर अब एनएमडीसी और सीएमडीसी

संयुक्त रूप से इन खानों की तलाश करेगी, जिसके लिए एनएमडीसी के अध्यक्ष की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से

मुलाकात के बाद सहमति भी बन गई है।

 

केन्द्र सरकार की नवरत्न कंपनी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) और राज्य सरकार का छत्तीसगढ़

राज्य खनिज विकास निगम (सीएमडीसी) संयुक्त रूप से महासमुंद के सरायपाली तहसील में हीरे और सोने

की भंडार की खोज करेंगे. जिसे लेकर बीते 15 नवंबर को एनएमडीसी के अध्यक्ष एन बैजेन्द्र कुमार और वरिष्ठ

अधिकारियों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की है. इसके बाद दोनों एजेंसियों के बीच संयुक्त रूप से काम

करने पर सहमति भी बन गई है, जिसे सीएम भूपेश बघेल ने भी मंजूरी दे दी है.

 

आइये जानते हैं कहां है हीरा मिलने की सम्भावना

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र

में हीरे और सोने का बड़ा भंडार होने की संभावना जताई है।

 

जिओ केमिकल अध्ययनों की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरायपाली के शिशुपाल पहाड़ी क्षेत्र के लिमऊगुड़ा, जम्हारी,

मल्दामाल, सहाजपाली और बसना क्षेत्र के चंदखुरी, कांदाडोंगरी, रूपापाली, धामन घुटकुरी, चपिया और पाटिलडोंगरी

गांवों के नीचे किम्बर लाइट की चट्टानें मौजूद हैं, जिसके आधार पर एजेंसियों को इस क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में हीरे और

सोने की खान मिलने का अनुमान है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।