नई दिल्ली/मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट नजर आई है।

सुबह शुरुआती कारोबार में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखाने के बाद शेयर बाजार 72 अंकों की

बढ़त के बाद 40,542 के स्तर पर कारोबार करने लगा और निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 11,913

के स्तर पर कारोबार करने लगा।

 

सुबह 10 बजे तक तेजी दिखाने के बाद इसमें गिरावट नजर आने लगी और दिन के अंत में सेंसेक्स 73

अंक गिरकर 40,284 के स्तर पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 11 अंक गिरकर 11,884 के स्तर पर बंद

हुआ है।

 

डॉलर के मुकाबले अगर रुपए की बात करें तो यह सोमवार को इसमें तेजी नजर आई है। शरुआती

कारोबार में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की तेजी दिखाते हुए 71.63 के स्तर पर नजर आया।

 

आज बाजार के टॉप गेनर्स में Bharti Airtel, SBI, Tata Motors, Sun Pharma और L&T शामिल

हैं वहीं Yes Bank, M&M, ONGC, HDFC Bank, Asian Paints, HUL और Bajaj Auto टॉप

लूसर्स रहे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।