रायपुर/धमतरी। जब भी छत्तीसगढ़ या छत्तीसगढ़ी की बात हो मुख्यमंत्री उसी में रम जाते हैं। ऐसा ही मौका बुधवार

को धमतरी में देखने को मिला। जब धमतरी के प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महिला बाल विकास विभाग

के स्टाल अवलोकन करने पहुंचे तो वहां थाली पर सजाए गए छत्तीसगढ़ी पारम्परिक पकवान अरसा को देखकर खुद

को रोक नहीं पाए।

 

अधिकारी कुछ समझते इससे पहले उन्होंने अरसा उठा कर मुंह में रख लिया फिर भरपूर स्वाद लेने से भी नहीं चूके।

इस दौरान महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं व विभाग की अफसर मुस्कुराती दिखीं। इस सब से बेखर सीएम

अरसा का स्वाद लेते रहें। उन्होंने स्टाल की तारीफ भी की।

 

बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल इतवारी बाजार स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री शहरी स्लम क्लिनिक

योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में पहुँचे थे। इस स्थल में साथ ही महिला एवं बाल विकास

विभाग द्वारा सुपोषण अभियान के तहत शिविर लगाया गया था।

 

गर्भवती और शिशुवती माताओं का अपने हाथों से परोसी थाली

 

शिविर में बघेल ने हटकेश्वर और दानीटोला वार्ड के पांच नन्हे-मुन्ने कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट मुख्यमंत्री ने

अपने हाथों सौंपते हुए, किट में रखे फलों, पौष्टिक लड्डू खाने कहा। उन्होंने इस मौके पर दानीटोला वार्ड की 05

गर्भवती और शिशुवती माताओं को गरम पका भोजन अपने हाथों से परोसा और स्वस्थ्य रहने का आशीर्वाद भी दिया।

इस मौके पर मोहन लालवानी, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू सहित नागरिक उपस्थित थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।