नई दिल्ली। महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस और अजीत पवार की सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार सुबह 10.30

बजे सुनवाई हुई। जिसमें राज्यपाल के फैसले का चुनौती दी गई है, साथ ही कांग्रेस,एनसीपी,शिवसेना गठबंधन को

सरकार बनाने के लिए न्योता देेने की मांग की गई थी। दोनों पक्ष की दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित

रखते हुए मंगलवार सुबह 10.30 बजे अंतिम फैसला सुनाने का आदेश दिया है।

 

आज सुनवाई में महाराष्ट्र राज्यपाल सचिवालय की ओर से सालिसिटर जनरल तुषार मेहता, बीजेपी की ओर से

मुकुल रोहतगी और अजीत पवार की ओर से महिंदर सिंह ने अपनी दलीलें रखें। कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की

ओर से ​कपिल सिब्बल व अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस की।

 

मामले की सुनवाई शुरू होते ही सबसे पहले राज्यपाल को सौंपी गई चिटठी कोर्ट को सौंपी गई जिसके बाद सीएम

देवेन्द्र फडणवीस फिर अजीत पवार की चिटठी कोर्ट में पेश की। दोनों पक्ष की दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला

सुरक्षित रखते हुए मंगलवार सुबह अंतिम फैसला सुनाने का आदेश दिया है।

 

बता दें कि रविवार को हुई शुरुआती दलीलें सुनने के बाद जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण व जस्टिस

संजय खन्ना की पीठ ने सभी पक्षों को नोटिस जारी करते हुए सोमवार सुबह 10.30 फिर सुनवाई करने की बात

कही थी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।