टीआरपी डेस्क। मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बड़े उथल-पुथल की अटकलों का बाजार तेज हो गया है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से कांग्रेस पार्टी

का नाम हटाकर अब समाजसेवी और क्रिकेटप्रेमी लिख दिया है। इस बात को लेकर सियासी गलियारों में एक

बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

 

इसी बीच खबरें ये भी निकलकर आ रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने

वाली है. ऐसे में चर्चा का बाजार और गर्म हो गया है कि क्या समाजसेवी ज्योतिरादित्य सिंधिया अब भारतीय जनता

पार्टी का दामन थाम लेंगे।

 

 

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग लंबे समय से उठ रही है। लेकिन पार्टी

की ओर से इस सम्बन्ध में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि इस सम्बन्ध में पार्टी हाईकमान

और मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं की चर्चा भी हो चुकी है.

 

कांग्रेसी से बन गए समाजसेवी और क्रिकेटप्रेमी :

ज्योतिरादित्स सिंधिया ने अपने ट्विटर एकाउंट से कांग्रेस हटाकर समाजसेवी लिखा है। उनके समाजसेवी लिखे

जाने को लेकर लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि इस संबंध में सिंधिया ने किसी

प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म :

बीते दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वॉइन करने की अटकलें जोरों पर थी। हालांकि उन्होंने मीडिया से

बात करते हुए इस बात को खारिज कर दिया था। लेकिन अब अपने सोशल मीडिया एकाउंट से नाम हटाकर

सिंधिया ने एक बार फिर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। इसके साथ ही एक बार फिर अटकलों का

दौर शुरू हो गया है।

 

सिंधिया को राज्यसभा भेजने की तैयारी :

बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सिंधिया के नाम की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब राज्यसभा

सांसद चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। बीते दिनों खबर आई थी कि सिंधिया को कांग्रेस मध्यप्रदेश से

राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी इस पर कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन जानकारों

का कहना है कि अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष को लेना है।

 

बायो को छोटा करने के लिए ऐसा किया: ज्योतिरादित्य सिंधिया

इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले पर सफाई पेश करते हुए इसे महज एक अफवाह बताया है। उन्होंने कहा

कि ट्विटर पर बायो को छोटा करने के लिए उन्होंने ऐसा किया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।