टीआरपी डेस्क। व्हाट्सऐप ने आईफोन के लिए अपडेट जारी किया है जो कई नए फीचर्स के साथ आ रहा है।

अपडेट का वर्जन नंबर 2.19.120 है, जो कि कॉल वेटिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है। इसका मतलब जब यूज़र

व्हाट्सऐप पर एक कॉल पर होंगे तो उन्हें व्हाट्सऐप पर आने वाली दूसरी कॉल को भी रिसीव करने का मौका

मिल सकेगा। ये अपडेट रीडिज़ाइन चैट स्क्रीन के साथ आ रहा है।

 

WhatsApp का वर्जन नंबर 2.19.120 आईफोन यूज़र्स के लिए रोल आउट किया गया है। कंपैटिबल यूज़र ऐप

स्टोर में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि चेंजलॉग से इस बात का संकेत

मिला है कि अपडेट नए कॉल वेटिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है। यह फीचर पहले टेस्टिंग के दौरान स्पॉट नहीं किया

गया था, इस फीचर को सीधे स्टेबल वर्जन में दिया गया है।

 

यदि यूज़र पहले से व्हाट्सऐप कॉल पर होंगे तो व्हाट्सऐप पर आए इस नए फीचर की मदद से वह दूसरी

व्हाट्सऐप कॉल आने पर रिसीव कर सकेंगे। यूज़र चाहें तो दूसरी कॉल को तुरंत रिसीव या फिर मौजूदा कॉल

को समाप्त कर अन्य कॉल को रिसीव कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अभी यदि आप व्हाट्सऐप

कॉल पर बात करते हैं तो उस वक्त दूसरी कॉल का नोटिफिकेशन नहीं मिलता है।

 

Whatsapp चलाते हैं तो जरूर देखें यह वीडियो, वरना बंद हो जाएगा Account | The Rural Press |

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।