रायपुर/धमतरी। धमतरी जिले के भखारा थाने में जश्न मानना टीआई अधीनस्थों को भारी पड़ गया।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने टीआई और उनके पांच साथियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल डीजीपी

मंगलवार की शाम अचानक रायपुर से 40 किमी दूर भखारा थाने की जांच करने के लिए पहुंचे थे।

 

डीजीपी के पहुंचने पर थाने में तैनात सभी 6 पुलिसकर्मी जीन्स – टीशर्ट पहने हुए पार्टी मानाने की तैयारी

में जुटे थे। डीजीपी को थाने में अचानक देख वहां हड़कंप मच गया। डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की क्लास

लगा दी। उन्होंने एफआईआर रजिस्टर, रोजनामचा, निजरानी बदमाशों की सूची और अन्य रिकार्डों की

भी बारीकी से जांच की, जिसमें उन्हें कई खामियां मिली।

 

प्रभारी सहित अन्य 6 सस्पेंड :

वही थाने पूरा सामान अस्त-व्यस्त था और पूरा हवालात भी खुला पड़ा था। डीजीपी ने पोलिसिंग कार्य में

लापरवाही बरतने और वर्दी नहीं पहनने पर थाना प्रभारी भावेश गौतम, सहायक उपनिरीक्षक दुलार सिंह,

प्रधान आरक्षक विजय बैरागी , आरक्षक महेंद्र भारती, वीरेंदर और दीपक भारती को निलंबित कर दिया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।