रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को

धमकी देने के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हालांकि मामले में आरोपी को कुछ देर

बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इस बात की जानकारी कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सदन में

दी।

 

इस मामले को लेकर गृहमन्त्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि दुर्ग निवासी रेत खदान कारोबारी

जसपाल सिंह रंधावा ने अजय चंद्राकर को धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने धारा 151 के

तहत आरोपी रंधावा के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

 

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस मामले में शासन को खुद एफआईआर दर्ज

करानी चाहिए। अजय चंद्राकर ने कहा कि कल ही मुझे सुरक्षा प्रदान कर दी गई थी, जिसे

मैंने लौटा दिया। मैं सदन में लगातार अवैध रेत खनन का मामला उठाते रहूंगा।

 

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ जान से मारने का मामला दर्ज होना चाहिए।

बृजमोहन, शिवरतन शर्मा, धर्मजीत सिंह ने भी इस घटना की निंदा की और इसे गंभीरता

से लेने की बात कही। शिवरतन ने अजय चंद्राकर को धमकी के मामले में स्थगन प्रस्ताव

पर चर्चा की मांग की।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।