टीआरपी न्यूज रायपुर। बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन और अल्का एवन्यु कॉलोनी के बीच
रास्ते में सुनसान जगह पर बीयर पीना युवक युवती को उस वक्त महंगा पड़ गया जब वहां हाथ में
पिस्तौल लिए अचानक एक नकाबपोश आ धमका।
सरकंडा के अशोक नगर का निवासी :
पुलिस के अनुसार सरकंडा के अशोक नगर स्थित ड्रीम्स इंपीरिया निवासी विश्वजीत परिदा (21) पिता
चितरंजन परिदा इंजीनियरिंग का छात्र है जो गीतांजली सिटी निवासी बीए की एक छात्रा के साथ कल
शाम बुलेट में सवार होकर निकला था। रास्ते में उन्होंने शराब दुकान से बीयर खरीदी। फिर उसलापुर
रेलवे स्टेशन से अलका एवन्यु कॉलोनी के बीच कच्ची रास्ते में चले गए।
सुनसान जगह पर पी रहे थे बीयर :
वहां सुनसान जगह पर दोनों करीब एक घंटे तक बैठकर बीयर पी रहे थे। रात करीब आठ बजे वहां
पैदल नकाबपोश आया। उसने हाथ में पिस्टल रखा था। युवक-युवती उसे देखकर बुलेट में बैठकर जाने
की कोशिश करने लगे। तब नकाबपोश ने उन्हें रोक लिया। फिर दोनों को पिस्तौल दिखाकर धमकाना
शुरू कर दिया। गाली-गलौज करते हुए अपने साथ चलने के लिए कहने लगा। उसकी हरकतों को देखकर
विश्वजीत को लड़की के साथ अनहोनी होने की आशंका हुई।
दरअसल, हमलावर उन्हें सुनसान तालाब की तरफ ले जा रहा था। तभी अचानक विश्वजीत ने नकाबपोश
के ऊपर झपट्टा मारा। इस पर नकाबपोश ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी। सीने में गोली लगने से विश्वजीत खून
से लथपथ हो गया। वहीं हमलावर झाड़ियों के बीच पगडंडी से भाग निकला।
इस बीच युवती ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस
को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आहत युवक को अस्पताल पहुंचाया।
खबर लिखें जाने तक नकाबपोश की पहचान नहीं हो पाई है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।