रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले के मुख्य आरोपी मंतूराम पवार ने आज एसआईटी के समक्ष वॉइस

सैंपल दिया। बताया जा रहा है कि सोमवार को मंतूराम पवार को लेकर एसआईटी की टीम मेकाहारा

स्थित ईएनटी डिपार्टमेंट पहुंची थी। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए एसआईटी के सदस्य अभिषेक

महेश्वरी ने बताया कि कल फिरोज सिद्दीकी को भी बुलाया गया है और उनका भी वॉइस सैंपल लिया जाएगा।

 

इधर वॉइस सैंपल देने के बाद मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए मंतूराम ने कहा कि वे चाहते हैं कि सच

सबके सामने आए। इसलिए उन्होंने अपना वॉइस सैंपल दिया है। मंतूराम ने यह भी कहा कि उन्हें इस

मामले से जुड़े बड़े नेताओं से जान का खतरा भी है। इसलिए प्रदेश सरकार उनके जानमाल की सुरक्षा की

जिम्मेदारी लें।

 

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल ये मामला 2014 का है, जब कांकेर जिले के अंतागढ़ के तत्कालीन विधायक विक्रम उसेंडी ने

लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। उसके

बाद वहां उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक मंतू राम पवार को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन नाम

वापसी के अंतिम वक्त पर मंतूराम ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिससे भाजपा को एक तरह का

वाक ओवर मिल गया था। बाद में फिरोज सिद्दीकी नाम से एक व्यक्ति का फोन कॉल वायरल हुआ था।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।