नई दिल्ली/रायपुर। देश की सबसे बड़ी खबर है कि आखिरकार यूएस स्पेस एजेंसी नासा ने भारत के
चंद्र यान मिशन के दौरान चांद पर भेजे गए विक्रम लैंडर को ढ़ूढ निकाला है।
विक्रम लैंडर :
नासा के मुताबिक विक्रम लैंडर की तस्वीर एक किलोमीटर की दूरी से ली गई है। इस तस्वीर में सॉइल
इम्पैक्ट भी देखा गया है, तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चांद की सतह पर जहां विक्रम
लैंडर गिरा वहां सॉइल डिसटर्बेंस (मिट्टी को नुकसान) भी हुआ है। बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी
इसरो ने नासा से संपर्क साधा है और विक्रम लैंडर के इम्पैक्ट साइट की जानकारी मांगी है। जानकारी
के मुताबिक नासा इसरो को एक पूरी रिपोर्ट सौंपेगा जिसमें विक्रम लैंडर से संबंधित ज्यादा जानकारी
मिल सकेगी।
टेलिकाम कंपनी की बढ़ी टैरिफ दरें :
दूसरी बड़ी खबर देश की टेलिकाम कंपनी को लेकर है। सभी कंपनियों ने मंगलवार से अपनी टेरिफ
दरों को बढ़ा दिया है। Airtel, Vodafone और Jio समेत देश की प्रमुक टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ
प्लान्स 40-42 प्रतिशत तक महंगे कर दिए हैं। इसके बाद जहां Airtel और Vodafone ने तो अपने
रिचार्ज प्लान्स की घोषणा भी कर दी है।
जहां Airtel और Vodafone के प्लान्स इस नए टैरिफ के अनुसार काफी महंगे हो गए हैं वहीं Jio यूजर्स
को इससे रहात मिल सकती है। दरअसल, खबर है कि भले ही Jio ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम 40
प्रतिशत तक महंगे करने की घोषणा की हो लेकिन इसके बावजूद ये प्लान्स Airtel और Vodafone से
15-20 प्रतिशत तक सस्ते होंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र:
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र चार दिन पहले सोमवार को समाप्त हो गया है। विधानसभा का
शीतकालीन सत्र छह दिसंबर तक चलना था, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव के चलते चार दिन पहले समाप्त
कर दिया गया। इस बार नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और बसपा के अलावा जनता कांग्रेस
छत्तीसगढ़ भी ताल ठोंकेगी। जकांछ का यह पहला नगरीय निकाय चुनाव होगा।
जकांछ ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस और भाजपा में अभी जिलों से नाम
प्रदेश समिति को भेजे गए हैं। कांग्रेस में मंगलवार से दो दिनों तक प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा,
जबकि भाजपा में अभी सिंगल और पैनल में नाम आने का सिलसिला जारी है। यह संभावना है कि पांच
दिसंबर तक लगभग सभी वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा राजनीतिक दल कर देंगे। इसके बाद प्रत्याशियों
के साथ आला-नेता प्रचार करते नजर आएंगे।
बता दें कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहकर पिछले नगरीय निकाय चुनाव में 60 फीसद सीटों पर कब्जा किया था।
रायपुर, भिलाई, कोरबा, जगदलपुर और अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस जीती थी, जबकि बिलासपुर, दुर्ग
, धमतरी, राजनांदगांव में भाजपा के महापौर चुने गए थे। कांग्रेस अपनी सरकार की 11 माह के कामकाज को
लेकर चुनाव लड़ेगी, जबकि भाजपा सरकार के खिलाफ मुद्दे उठाकर माहौल बनाने की कोशिश करेगी।
नक्सली बंद:
छत्तीसगढ़ की दूसरी बड़ी खबर बस्तर में नक्सली बंद को लेकर है। नक्सली बंद के चलते बासागुड़ा समेत
संवेदनशील मार्गों पर सोमवार को यात्री बसों के अलावा सवारी टैक्सियों के पहिये थमे रहें। नतीजतन यात्रियों
को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अंदरूनी इलाकों में जहां पिकअप और जीप के भरोसे मुसाफिर होते हैं,
परिचालन बंद होने से मुसाफिर पूरे दिन परेशान होते रहे।आज भी हालात समान्य नहीं हो पाए हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।