बिलासपुर। जोनल स्टेशन में उस समय हडकंप मच गया, जब भगत की कोठी से बिलासपुर

के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस के जनरल कोच के एयर बॉक्स में एक लड़की का

कटा हुआ सिर मिला। बताया जा रहा है कि भाटापारा से बिलासपुर के बीच सवा घंटे तक

यह सिर घूमते रहा, लेकिन किसी को भनक नहीं लगी।

 

जीआरपी के विवेचक दलसिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर एक बजे ट्रेन नंबर 18244 भगत

की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस जब प्लेटफार्म नंबर सात में पहुंची तो यात्रियों ने इसे देखा।

जनरल कोच के नीचे एयर बॉक्स में एक लड़की का सिर रखा हुआ था। यह धड़ से अलग था।

 

सूचना मिलने के बाद तत्काल जीआरपी पहुंची। जांच पड़ताल के बाद स्वीपर के सहयोग से सिर

को एक कपड़े में बांधकर अलग रखा। इस बीच पता चला कि ट्रेन भाटापारा में 12.45 बजे रुकी

थी। वहीं बोड़तरा गेट के पास एक लड़की का धड़ मिला, जिसका सिर नहीं था। भाठापारा पुलिस

ग्रामीण ने मर्ग भी कायम कर लिया था।

 

जिसके बाद बिलासपुर जीआरपी ने तत्काल संपर्क किया। एक जवान और स्वीपर के हाथ ट्रेन में सिर

को रवाना कर दिया। जीआरपी के मुताबिक लड़की की आयु 20 से 25 साल होगी। फिलहाल पूरी

जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।