टीआरपी डेस्क। गुजरात दंगों के खिलाफ आईएएस की नौकरी छोड़ मानवाधिकार आंदोलन से जुड़ने

वाले हर्ष मंदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मंदर ने नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया है।

उन्होंने कहा कि अगर नागरिकता संशोधन विधेयक पारित हो गया तो मैं मुसलमान बन जाऊंगा।

पूर्व आईएएस हर्ष मंदर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि यदि नागरिकता संशोधन विधेयक

पारित हो गया, मैं नागरिक अवज्ञा आन्दोलन शुरू कर दूँगा। मैं अपने आप को मुसलमान के रूप में

पंजीकृत करवा लूंगा। मैं एनआरसी के पास अपना कोई कागज जमा नहीं करूंगा। दस्तावेज़ न होने

की वजह से किसी भी मुसलमान को जो सजा दी जा सकती है, मसलन, डीटेंशन सेंटर में भेजना या

नागरिकता रद्द कर देना, मैं उसकी मांग करूंगा। इस नागरकि अवज्ञा आन्दोलन में आप भी शामिल हों।’

 

बता दें कि सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो गया। लंबी बहस के बाद

विधेयक को लेकर वोटिंग हुई। विधेयक के पक्ष में 311 वोट पड़े, जबकि 80 सांसदों ने इसके विरोध

में मतदान किया। इस विधेयक को बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। विधेयक में अफगानिस्तान,

पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू, पारसी, सिख, बौद्ध, जैन और ईसाई प्रवासियों को भारत की नागरिकता

देने का प्रावधान है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस विधेयक की आलोचना की है और इसे संविधान

की मूल भावना के खिलाफ बताया है।

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।