नई दिल्ली/रायपुर। नागरिकता संशोधन बिल(Citizenship Amendment Bill), महिलाओं पर अत्याचार,

छत्तीसगढ़ में किसानों से धान खरीदी, देश की अर्थ व्यवस्था को लेकर नई दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस
की “भारत बचाओ रैली”(Bharat Bachao Rally) से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
(Minister Bhupesh Baghel) ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
भूपेश ने कहा कि देश में महिलाओं से बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, नागरिकता संशोधन बिल(CAB)
की आड़ में देश के संविधान(Constitution) से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार
किसानों की समस्यों को लेकर गंभीर नहीं है। देश की जो तस्वीर है वो जनता देख रही है। देश को बर्बाद
किया जा रहा है।
बता दें कि भारत बचाओ रैली में शामिल होने भूपेश बघेल इस वक्त दिल्ली में हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री
कमल नाथ(Chief Minister KamalNath) भी इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं। थोड़ी ही देर बाद कांग्रेस
की रैली को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi), राहुल गांधी(Rahul Gandhi),
प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) सहित कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व आला नेता संबोधित करेंगे।
इस रैली में छत्तीसगढ़ के करीब 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook
पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक
में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।