रायपुर। राजधानी का सेंट विन्सेंट पैलोटी कॉलेज कोई नया नाम नहीं है। इस कॉलेज ने अपने 25 वर्ष पूरे

किए हैं। इस दौरान इस कॉलेज से निकले छात्र आज अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। कॉलेज

के 25 वर्ष पूरे किए जाने के अवसर पर खास सिल्वर जुबली मीट का आयोजन किया गया।

 

इस दौरान नए पुराने सभी छात्र इस आयोजन में शामिल हुए और अपने कॉलेज की यादें ताजा की। 15

दिसंबर को आयोजित रिकनेक्ट 2019 एल्युमनी मीट में वर्ष 1995 के छात्र भी शामिल हुए।

कॉलेज के नए-पुराने छात्रों ने एकदूजे का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस आयोजन की शुरूआत

कॉलेज की परंपरानुसार दीप प्रज्वलन कर की गई। अतिथि छात्रों का स्वागत तिलक लगाकर साथ ही गणेश

वंदना का सुंदर प्रस्तुतीकरण नृत्य द्वारा किया गया।

 

सेंट विन्सेंट पैलोटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुलदीप दुबे ने सभी छात्रों का स्वागत किया गया। रेव्ह फादर शान्ति

प्रकाश पन्ना द्वारा सभी को आशिर्वाद वचन द्वारा अनुग्रहित किया गया। इस अवसर पर 25 वर्षों के सफर को सभी

छात्रों के समक्ष पीपीटी के जरिए प्रस्तुत किया गया। कुछ ऐसे छात्र जो इस आयोजन में शामिल नहीं हो सके थे

उन्होंने वीडियो मेसेज के जरिए अपने अनुभव साझा किए।

इस खास अवसर पर कॉलेज एल्युमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव मुंदड़ा, उपाध्यक्ष आशिष ड्रोलिया,

सचिव सुबोध हरितवाल एवं अन्य छात्रों ने कॉलेज में कार्यरत एवं पुराने शिक्षकों का सम्मान शॉल व नारियल

से किया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।