रायपुर। कांग्रेस के विनोद तिवारी ने डॉ. रमन सिंह को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि एक बार गेड़ी चढ़,

भौंरा चला और सोटा खाकर दिखाए। दरअसल पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को कहा था कि

भौंरा चलाने, सोटा खाने और गेड़ी चढ़ने से विकास नहीं होता है।

 

विनोद तिवारी का कहना है कि ऐसा कहकर उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान किया है।

छत्तीसगढ़ियों की आस्था का अपमान किया है। उन्हें इस बयान के लिये छत्तीसगढ़ की जनता से उन्हें

माफ़ी मागनी चाहिए।

 

उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल ने ये तो नहीं कहा की इन सब बातों से विकास होता है। बल्कि

इसलिये किया की ये सब छत्तीसगढ़ की संस्कृति का हिस्सा है। यहां के लोगों की आस्था है।

भूपेश बघेल एक किसान के पुत्र है वो गांव में पले बढ़े हैं। इसलिये वो इन सब खेलो और परंपराओं

की अहमियत को समझते हैं और वे इस परंपरा का विकास ही कर रहे हैं।

 

आपके 15 साल के कार्यकाल में आपने कभी भी कोई ऐसा कार्य किया क्या जिससे छत्तीसगढ़ियों

की भावना जुड़ी हो। आपने भी करवाया पर क्या छत्तीसगढ़ का करोड़ों रुपया खर्च कर करीना का

ठुमका लगाव साथ में सेल्फ़ी खिंची। आपके कार्यकाल में हर विभाग में आपने लूटेरो को बैठा रखा

था जो दोनों हाथों से छत्तीसगढ़ को 15 साल तक लुटते रहे और अपना विकास करते रहे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।