टीआरपी डेस्क। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आखिरकार शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय

के संयुक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ.विवेक चौधरी को पद से हटा दिया। डॉ. विनीत जैन को अंबेडकर

अस्पातल के नए अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है।

 

बता दें कि हाल ही में अंबेडकर अस्पताल में खुद को चीफ सिक्रेटरी बताते हुए एक शख्स ने जमकर हंगामा

मचाया था। इस दौरान अस्पताल में मरीजों के इलाज में लापरवाही की बात सामने आई थी।

 

जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि डॉ.विवेक चौधरी से स्वास्थ्य महकमें से जुड़ी ब्यूरोक्रेसी नाखुश है।

आखिरकार ब्यूरोक्रेसी से पंगा लेना डॉ.विवेक चौधरी को मंहगा पड़ा, शुक्रवार को उन्हें अधीक्षक पद से हटाने के

आदेश जारी कर दिए गए।

 

चिकित्सा शिक्षा विभाग में अवर सचिव सुनील नारायणिया की ओर से जारी आदेश में डॉ. चौधरी को अंबेडकर

अस्पताल के रेडियोथेरेपी विभाग में संचालक सह प्राध्यापक बरकरार रखा है। वहीं पं जवाहर लाल नेहरू स्मृति

चिकित्सा महाविद्यालय में अस्थिरोग विभाग के प्राध्यापक को अंबेडकर अस्पताल के संयुक्त संचालक सह

अस्पताल अधीक्षक नियुक्त किया है।

 

बता दें कि डॉ. चौधरी भाजपा शासनकाल में लंबे समय से अंबेडकर अस्पताल में अधीक्षक के पद पर बहाल रहे हैं।

आज जारी आदेश के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अंबेडकर अस्पातल में लंबे समय से महत्वपूर्ण पदों पर बने

हुए कुछ डाक्टरों पर ब्यूरोक्रेसी की नाराजगी की गाज गिर सकती है।

 

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।