गोली ने बुलेटप्रूफ जैकेट को भेदा, सिक्के ने बचाई जान :

आगरा। ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय ‘ यह कहावत आपने कई बार सुनी होगी और यह खबर

पढऩे के बाद आपके मुंह से फिर यही निकलेगा। फिल्म ‘कुली’ तो आपने देखी होगी, जिसमें अमिताभ

बच्चन को गोली लगती है, लेकिन शर्ट की जेब में रखे बिल्ले से उसकी जान बच जाती है। उसी अंदाज

में एक पुलिस जवान की जान बच गई। देशभर में नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के

दौरान गोली लगने से एक कांस्टेबल की जेब के वालेट में सिक्के से उसकी जान बच गई।

 

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर

किसी ने गोली चला दी, गोली सीधे सीने पर आ कर लगी। गोली ने बुलेटप्रूफ जैकेट को भी भेद दिया,

लेकिन यह जिस्म को छू ना सका, क्योंकि ऊपर की जेब में वॉलेट था और उसमें कुछ सिक्के थे, जो ढाल

बन गए। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में फिरोजाबाद में हुए हिंसक प्रदर्शन में कॉन्स्टेबल

विजेंदर कुमार (24) को दूसरा जीवन मिला है। शुक्रवार को फिरोजाबाद में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान

एक बुलेट कुमार के बुलेटप्रूफ जैकेट के आर-पार चली गई और सिक्कों से भरे वॉलेट में जाकर फंस गई।

विजेंदर ने वॉलेट जैकेट की ऊपर वाली जेब में रखा हुआ था जिससे उनकी जान बच गई। विजेंदर कुमार

फिरोजाबाद एसपी के एस्कॉर्ट में शामिल थे जब विरोध-प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया और फायरिंग शुरू

हुई। विजेंदर कुमार ने कहा कि यह मेरा दूसरा जीवन है और मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं। इस दौरान

उनके साथी धर्मेंदर को पैर में गोली लग गई और वह अस्पताल में भर्ती हैं।

वॉलेट में रखी थी शिव की तस्वीर :

विजेंदर ने बताया कि भारी पथराव और फायरिंग के बीच मुझे हिंसक भीड़ को रोकना था। इसी दौरान एक

गोली मेरे सीने की तरफ आई। मेरी बुलेटप्रूफ जैकेट तो इससे नहीं बचा पाई, लेकिन मेरे वॉलेट जिसमें मैंने

भगवान शिव की तस्वीर और कुछ सिक्के रखे थे उसने बचा लिया।

40 पुलिसवाले हुए घायल :

फिरोजाबाद में हुए हिंसक प्रदर्शन में 40 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिसमें थानाध्यक्ष, सब इंस्पेक्टर और

कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं। फिरोजाबाद एसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि हिंसक भीड़ पुलिसवालों पर

फायरिंग कर रही थी। प्रत्येक घायल पुलिसकर्मी को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।